लातेहार: सिंचाई के साधन का अभाव और कम बारिश से परेशान किसान अब पारंपरिक फसलों की खेती छोड़ नए फसलों को उगाना शुरू कर दिया है. जिले के किसान धान और मक्का की खेती छोड़कर मूंगफली की खेती कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. किसानों के अनुसार इस खेती में नुकसान की संभावना कम होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति अब बेहतर हो रही है.
लातेहार में किसानों ने की धान और मक्के की खेती से तौबा, मूंगफली से जमकर कमा रहे है मुनाफा
लातेहार में सिंचाई के साधन के आभाव से परेशान किसानों ने मूंगफली की खेती शुरू कर दी है. नए फसल की खेती से किसानों को काफी मुनाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- किसान को बैल नहीं मिले, तो उसने लगाया ऐसा अजीब जुगाड़
रेन शैडो एरिया है लातेहार: दरअसल लातेहार जिला को रेन शैडो एरिया में गिना जाता है इसलिए यहां बारिश की संभावना अपेक्षाकृत कम ही होती है. पिछले कुछ वर्षों से लगातार बारिश की दगाबाजी के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा था. खेतों तक सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण जिले में किसानों को खेती के लिए पूरी तरह बारिश पर ही आश्रित रहना पड़ता है. ऐसे में लगातार हो रहे नुकसान से बचने के लिए लातेहार के किसान अब खेती की पुरानी परंपरा में बदलाव करते हुए मूंगफली की खेती कर रहे हैं.