लातेहार: जिले में जंगली जानवर का आतंक चरम पर है. जंगली हाथी ने अब नेतरहाट के इलाके में भी आतंक मचाना आरंभ कर दिया है. इसी क्रम में नेतरहाट के बटुवाटोली में बीती रात जंगली हाथी ने हमला कर एक ग्रामीण को मार डाला. मृतक ग्रामीण का नाम रितु किसान है. हाथी ने इस दौरान कई ग्रामीणों के घर को भी ध्वस्त कर दिया है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
Elephant terror in Netarhat: नेतरहाट में हाथी का आतंक, एक ग्रामीण को कुचल कर मारा, कई घरों को किया ध्वस्त - Latehar News
लातेहार में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. चंदवा, बारियातू, बालूमाथ और बरवाडीह के बाद अब नेतरहाट में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है. नेतरहाट में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार दिया. जबकि स्कूल सहित कई घरों को ध्वस्त कर दिया.
दरअसल, बीते सोमवार की रात जब ग्रामीण अपने घरों में सोए हुए थे तो अचानक जंगली हाथी ने गांव में आकर आतंक मचाना शुरू कर दिया. हाथी ने सबसे पहले रितु किसान के घर को ध्वस्त कर दिया. हाथी को देखकर ग्रामीण भागने लगे, लेकिन तब तक हाथी ने रितु किसान को अपनी चपेट में ले लिया और उसे पटक-पटक कर मार डाला. इसके बाद गांव के अन्य ग्रामीण अपनी जान बचाकर वहां से भागे. हाथी ने इस दौरान कई ग्रामीणों के घर को भी ध्वस्त कर दिया. इतना ही नहीं, गांव के स्कूल को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाने और आग जलाने के बाद हाथी वहां से भागा. इस दौरान जंगली हाथी ने रितु किसान, खुदेश्वर किसान, विष्णु किसान के घर सहित सरकारी स्कूल को क्षति पहुंचाई है.
वन विभाग को दी गई सूचना:घटना के बाद मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी दिया. सूचना मिलने के बाद नेतरहाट थाना प्रभारी बंधन भगत ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है. वहीं, बाद में वन विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिन ग्रामीणों को नुकसान हुआ है, उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मृतक ग्रामीण के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही गई.
लगातार जारी है जंगली जानवरों का आतंक:जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक चरम पर है. जंगली हाथियों के द्वारा लातेहार जिले के चंदवा, बारियातू, बालूमाथ और बरवाडीह प्रखंड में आतंक मचाया जा रहा है. अब तो नेतरहाट में भी हाथियों का आतंक शुरू हो गया. हाथियों के अलावा कुछ अन्य जंगली जानवर भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में हमला कर लोगों के मवेशियों को मार रहे हैं.