झारखंड

jharkhand

लातेहार: जानिए आखिर क्यों ट्रेन में दौड़ने लगी करंट, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

By

Published : Jan 16, 2020, 5:34 PM IST

लातेहार में टोरी रेलवे स्टेशन के पास बीडीएम पैसेंजर ट्रेन पर अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. तार के गिरने के साथ ही बोगी में बैठे यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे. स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ रहा.

Electric wire dropped on BDM passenger train
टोरी रेलवे स्टेशन अफरा-तफरी का माहौल

लातेहार: जिले के टोरी रेलवे स्टेशन के पास बीडीएम पैसेंजर ट्रेन पर गुरुवार को अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया.

ये भी देखें-ओडिशा में ट्रेन हादसा : 21 लोग घायल, छह की हालत गंभीर

दरअसल बीडीएम सवारी गाड़ी टोरी स्टेशन पर पहुंच रही थी. स्टेशन से थोड़ी दूर पहले अचानक बिजली का तार टूट कर ट्रेन पर गिर गया. इसके बाद लोग बोगी से उतर कर इधर-उधर भागने लगे. तार टूटने से करीब डेढ़ घंटे ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. बाद में तार को दुरुस्त कर परिचालन सामान्य किया गया है. बता दें कि अर्थिंग का तार टूट कर ट्रेन पर गिरा था. जिस कारण ज्यादा करंट ट्रेन में नहीं फैली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details