झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मानसून ने दिया दगा, अकाल की आशंका से किसान हो रहे परेशान - झारखंड समाचार

लातेहार में मानसून के दगा देने के बाद किसानों को अब अकाल का डर सता रहा है. उन्हें डर है कि अगर एक-दो दिन में बारिश नहीं हुई तो वे पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर आ जाएंगे.

लातेहार में अकाल की संभावना, किसान परेशान

By

Published : Jul 18, 2019, 12:30 PM IST

लातेहार: मानसून के दगा देने के बाद किसानों को अब अकाल का डर सता रहा है. आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो लातेहार के किसानों को बड़ा नुकसान होगा.

देंखे वीडियो


दरअसल, इस साल लातेहार जिले में पिछले 6 वर्ष की तुलना में सबसे कम बारिश हुई है. जुलाई माह के शुरुआत में बारिश हुई थी जिसके बाद अच्छी बारिश की आस जगी थी और किसानों ने अपने खेतों में बिचड़ा डाल दिए थे, लेकिन रोपनी के समय मानसून ने पूरी तरह दगा दे दिया. इससे किसानों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी हैं.

लातेहार में अकाल की संभावना
इस संबंध में किसान सनी लाल का कहना है कि जो स्थिति है उससे लगता है कि अकाल पड़ना तय है. वहीं, रविंदर सिंह भी इसमें अपनी सहमति जताते हुए कहते हैं कि बारिश नहीं होने के कारण रोपनी करना संभव ही नहीं है.


इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार मिश्र का भी कहना है कि दो-तीन दिन के अंदर अगर बारिश नहीं हुई तो खेती काफी प्रभावित होगी और उत्पादन भी काफी घट सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details