झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: सदर अस्पताल के डॉक्टर को हुआ कोरोना, जिले में कुल मरीजों की संख्या हुई 220

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लातेहार में भी कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. जिले के सदर अस्पताल के एक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन उनके कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को खंगालने में जुट गई है.

1 doctor of Sadar Hospital became Corona positive in latehar
डॉक्टर हुआ कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 21, 2020, 10:29 PM IST

लातेहार: जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में स्वास्थ्य विभाग के कई लोग आ चुके हैं. जिले के सदर अस्पताल के एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. फिलहाल कोरोना संक्रमित डॉक्टर को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


सदर अस्पताल के डॉक्टर की एक जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन जब दोबारा उनके सैंपल की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और संक्रमित डॉक्टर के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी जुटाने में लग गए हैं. लातेहार में अब तक कुल 220 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 8 लोग शामिल हैं. लातेहार के सिविल सर्जन भी कोरोना संक्रमित हैं.

इसे भी पढे़ं:-मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आज फिर होगा कोरोना टेस्ट, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर दी जा सकती है छुट्टी

लातेहार जिले में 66 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वर्तमान में जिले में 154 एक्टिव केस हैं. सभी का इलाज लातेहार में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण अब शहरी क्षेत्रों में भी फैलने लगा है. लातेहार जिला मुख्यालय में 5 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद से शहरी क्षेत्र के बड़े भाग को प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके अलावा बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय, महुआडांड़ अनुमंडल मुख्यालय, चंदवा प्रखंड मुख्यालय, बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय और मनिका प्रखंड मुख्यालय में भी कोरोना से संक्रमित मरीज मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details