झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता संपन्न, जिले की टीम बनी चैंपियन - Jharkhand news

लातेहार में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Subroto Mukherjee Football Cup competition) प्रतियोगिता संपन्न हो गया. टूर्नामेंट में लातेहार की टीम सभी वर्गों में विजेता बनी.

divisional-level-subroto-mukherjee-football-cup-competition-concluded-in-latehar
प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता संपन्न

By

Published : Aug 4, 2022, 10:32 AM IST

लातेहारः प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Subroto Mukherjee Football Cup Competition) का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के तीन श्रेणी थे. इन तीनों वर्गों में लातेहार की टीम चैंपियन बनी. हालांकि, उपविजेता पलामू की टीम रही. विजेता टीम को प्रमंडलीय आयुक्त के हाथों पुरस्कृत किया गया.

यह भी पढ़ेंःलातेहारः सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत, राज्यस्तर पर खेलने का मिलेगा मौका


तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंडर-17 और अंडर-14 के अलावे बालिका वर्ग में अंडर-17 के खिलाड़ी भाग लिए. इन तीनों वर्गों में लातेहार की टीम विजेता बनी. वहीं, उप विजेता पलामू की टीम बनी. अंडर-14 बालक वर्ग में लातेहार की टीम ने पलामू को 3-1 से हराया. वहीं, बालिका वर्ग में लातेहार ने पलामू को 6-0 से हराया. हालांकि, बालक अंडर-17 में लातेहार की टीम ने पलामू को तीन गोल से हराया. इससे लातेहार की टीम ओवरऑल विजेता बनी.

देखें पूरी रिपोर्ट

समापन समारोह (closing ceremony) में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमंडलीय आयुक्त (Divisional Commissioner)जटाशंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा, एसडीएम शेखर कुमार, और जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि लातेहार में खेल की अपार संभावनाएं हैं. यहां के खिलाड़ी भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि लातेहार उग्रवाद प्रभावित जिला है. इस स्थिति में खेल के माध्यम से गांव में रहने वाले युवाओं को प्रेरित कर बेहतर प्लेटफॉर्म दिया जा सकता है, ताकि युवा गलत रास्ता चुनने के बजाये मुख्यधारा से जुड़ सके. डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता से गांव में छिपे प्रतिभा सामने आते हैं. उपायुक्त ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details