झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP नेता की हत्या पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंद्र सिंह नामधारी ने जताया दुख, सीएम से की CBI जांच की मांग

लातेहार के बरवाडीह में बीजेपी नेता के हत्या मामले में झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने घटना को लेकर दुख जाहिर करते हुए सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. मामले में उन्होंने सीएम हेमंत सोरेने से सीबीआई जांच की मांग की है.

BJP leader murder case
सीएम से की CBI जांच की मांग

By

Published : Jul 9, 2020, 8:04 PM IST

लातेहारःजिले के बरवाडीह प्रखंड के रहने वाले बीजेपी महामंत्री जयवर्धन सिंह के हत्या के बाद लगातार हत्या को लेकर निंदा और लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है. घटना को लेकर झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने घटना को लेकर दुख जाहिर करते हुए सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह कया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना काल में साइकिल शेयरिंग सिस्टम ठप, सेहत की सवारी से लोग महरूम

उन्होंने पूरे घटनाक्रम में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल किया है और ऐसी स्थिति में पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि जब मैं चतरा लोकसभा में सांसद हुआ करता था तब जयवर्धन सिंह मेरे प्रतिनिधि हुआ करते थे, इसलिए मेरा उनसे निजी तौर पर जुड़ाव रहा है और जयवर्धन हमेशा आम लोगों की लड़ाई लड़ने का काम किया करता थे, जिसका नतीजा है कि आज वह आम लोगों की लड़ाई लड़ने के कारण अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई है. नामधारी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाना से महज कुछ दूरी पर ऐसी घटना को अंजाम देना पुलिस की कहीं ना कहीं मिलीभगत है. इस लिए तत्काल सभी पुलिस अधिकारियों पर राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्रवाई करें और मामले की निष्पक्ष जांच कराएं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details