लातेहार:बरवाडीह रेलवे यार्ड के लाईन नंबर 9 में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की है. हादसे के बाद काफी देर तक शव वहां लावारिस हालत में पड़ा रहा. घटना की वजह से उस लाइन पर परिचालन भी ठप रहा.
लातेहार में मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात की मौत, घंटों लावारिस पड़ा रहा शव - jharkhand news
लातेहार जिले में बरवाडीह रेलवे यार्ड में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई. शव की हालत इतनी बुरी है कि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई.
अज्ञात व्यक्ति का शव
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन की जांच के दौरान शव को देखा गया. मामले की जानकारी स्टेशन प्रबंधन के द्वारा रात में ही जीआरपी को दी गई. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद भी जीआरपी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिससे शव काफी देर तक वहां लावारिस पड़ा रहा.