लातेहार: रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है. मृत युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दुरुआ निवासी परवेज अंसारी के रूप में हुई है. युवक के शव को देखने के बाद इसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. रेलवे पुलिस के द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
Murder in Latehar: युवक का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, हत्या की आशंका - लातेहार रेलवे स्टेशन के पास शव
लातेहार रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है. युवक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या हुई है.
ये भी पढ़ें-Giridih Crime News: रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का मिला शव, आत्महत्या की आशंका
दरअसल, कुछ लोगों ने रेलवे लाइन के निकट एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखकर इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. रेलवे ट्रैक के निकट युवक का मृत शरीर पाए जाने की खबर सुनने के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए. इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक की पहचान कर ली. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से कई आवश्यक जानकारी भी ली.
शाम में घर से निकला था युवक:बताया जाता है कि युवक परवेज अंसारी रविवार की शाम भी अपने घर से निकला था. परंतु घर वापस नहीं आया. सोमवार को उसका शव बरामद हुआ. हालांकि मृतक के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है. परंतु रेलवे पुलिस का कहना है कि जब तक पूरे मामले की छानबीन ना हो जाए तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. रेलवे पुलिस का कहना है कि इस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
हत्या या दुर्घटना स्पष्ट नहीं:युवक की हत्या हुई है या युवक दुर्घटना का शिकार हुआ है. इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. युवक का घर घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह अभी पता नहीं चल पा रहा है कि युवक आखिर घटनास्थल पर कैसे पहुंचा. युवक के शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं. कुल मिलाकर मामला काफी पेंचीदा हो गया है.