लातेहार: जिले के चंदवा थाना में पदस्थापित चौकीदार सदिक अंसारी का शव मंगलवार को बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि चौकीदार की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:गुमला में बेटे ने पिता की ले ली जान, लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार चंदवा के रहने वाले चौकीदार सदिक अंसारी अपने घर से मंगलवार को लोहरसी बाजार की ओर गए थं. मंगलवार की शाम रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने सदिक अंसारी को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और स्थानीय लोगों की मदद से सदिक अंसारी को चंदवा अस्पताल लाया गया. परंतु अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या का आरोप:मृतक के परिजनों का आरोप है कि सदिक अंसारी की हत्या गोली मारकर की गई है. परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर दो गोली के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. एक गोली सिर में लगने के निशान हैं, जबकि एक गोली सीने पर लगी है. परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर के पास ही एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. जिससे स्पष्ट हो रहा है कि किसी अपराधी के द्वारा गोली मारकर इनकी हत्या की गई है.
मामले की हो रही है जांच:इस सामान में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चौकीदार सदिक अंसारी के निधन की खबर उन्हें मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा. एसपी ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के लिए एक पुलिस टीम का भी गठन किया जा रहा है. चौकीदार की मौत के बाद क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा हो रही है. हालांकि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी.