लातेहार:जिला मुख्यालय स्थित बानपुर मोहल्ला में किराए के मकान में रहने वाले छात्र अमित कुमार रवि का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में ले कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढ़ें:Suicide Cases in Latehar: लोगों में क्यों बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृति, जानिए डॉक्टर्स क्या बताते हैं इसकी वजह
पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष का था छात्र:दरअसल रामगढ़ के रहने वाले अमित कुमार रवि लातेहार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह बानपुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में अपने कुछ दोस्तों के साथ रहता था. सोमवार की रात उसके दोस्तों ने कमरे में उसका शव देखा. यह देखकर उसके दोस्त हो-हल्ला मचाने लगे. जिससे आसपास के लोग वहां जमा हो गए.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव:इसके बाद घटना की जानकारी तत्काल लातेहार पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे से छात्र के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव के पंचनामे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
हर पहलू से हो रही जांच:इधर घटना के बाद हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस के द्वारा मामले की जांच आरंभ कर दी गई है. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. युवक के साथ रहने वाले अन्य छात्रों से भी जानकारी ली जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, परंतु पुलिस दूसरे पहलुओं को भी ध्यान रख कर मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.
चर्चाओं का बाजार गर्म:इधर घटना के बाद मामले को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं भी हो रही हैं. छात्र का शव जिस कमरे से बरामद हुआ उसकी खिड़की और दरवाजे अंदर से बंद थे. पुलिस के आने के बाद कमरे का दरवाजा खोला गया और छात्र के शव को कब्जे में लिया गया. युवक अपने कान में ईयर फोन लगाए हुए था. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मौत से पहले उसने किसी से बात भी की थी. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है.