झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में संदिग्ध हालत में मिला गार्ड का शव, हत्या की आशंका

लातेहार में टोरी रेलवे स्टेशन के पास महेश्वर साहू नाम के गार्ड का शव संदिग्ध हालत में मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.

Dead body of guard found in suspicious condition in latehar
लातेहार में गार्ड का संदिग्ध हालत में शव बरामद, हत्या की आशंका

By

Published : Mar 17, 2021, 9:36 AM IST

लातेहार:चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन भवन के नीचे बुधवार को गार्ड का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. महेश्वर साहू नाम का गार्ड चंदवा के अलोदिया का रहने वाला था और भवन निर्माण कार्य में प्रहरी का काम करता था. मंगलवार की रात वो ड्यूटी पर था, लेकिन बुधवार की सुबह भवन के नीचे उसका शव मिला. मौत की खबर मिलने के बाद से मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-री-एडमिशन शुल्क के खिलाफ अभिभावकों का फूटा आक्रोश, जमकर किया स्कूल के समक्ष प्रदर्शन

पुलिस से जांच की मांग

परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरी छानबीन करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट से कोयला चोरी करते तीन महिलाएं गिरफ्तार, भेजा गया जेल

भवन से गिरकर मौत की संभावना

घटनास्थल पर पुलिस को हत्या से जुड़ा फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में निर्माणाधीन भवन से गिरकर मौत होने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं परिजनों की दी हुई जानकारी से मालूम हुआ कि महेश्वर साहू बीजेपी से जुड़ा था. बीजेपी ओबीसी मोर्चा में वो पदधारी भी था. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details