लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत स्थित बेतला के पलामू किला का अब उपायुक्त अबु इमरान की पहल पर जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण का कार्य जल्द ही प्रारंभ हो सकेगा. जहां मंगलवार को उपायुक्त ने बरवाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में पुरातत्व विभाग की रांची से आई विशेष टीम के साथ वन विभाग और किले से जुड़े राजा मेदिनी राय की विभिन्न समिति के सदस्यों के साथ बैठक की.
ये भी पढ़ें-सीएम नहीं झारखंडियों पर हुआ है हमला, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की
वहीं सभी ने ऐतिहासिक धरोहर पलामू किले के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण करने के फैसले का स्वागत किया. साथ ही साथ सभी ने जिला प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया. बैठक के बाद उपायुक्त ने पूरी टीम के साथ राजा मेदिनी राय के पुराने और नए किले का निरीक्षण किया.
जल्द शुरू होगी सुंदरीकरण की प्रक्रिया
उपायुक्त ने बताया कि पलामू किले को बचाने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इसके जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. वहीं वर्तमान समय में पलामू जिले की स्थिति और असामाजिक तत्व के अड्डा बनने की शिकायत मिलने पर उपायुक्त की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.