लातेहार: जिला मुख्यालय में शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने बेखौफ होकर एक युवक को टारगेट कर गोली चलाई (Criminals fired in Latehar). हालांकि इस घटना में युवक संदीप यादव बाल-बाल बच गया. लेकिन शहर के सीआरपीएफ कैंप के पास इस प्रकार की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Firing In Latehar: लातेहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े चलाई गोली, बाल बाल बचा युवक
लातेहार में जिला मुख्यालय के पास घात लगाए अपराधियों ने एक युवक पर गोलियों से हमला किया है (Criminals fired in Latehar). हालांकि इस हमले में युवक बच गया. पुलिस अब इस पूरे मामले जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:बाबानगरी में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ की गोलीबारी, सामने आई CCTV तस्वीरें
लातेहार जिला मुख्यालय के डुरुआ स्टेशन इलाके का रहने वाला युवक संदीप यादव अपने घर से शुक्रवार की सुबह लातेहार की ओर आ रहा था. इसी दौरान अचानक सीआरपीएफ कैंप के पास घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि संदीप यादव इस घटना में बाल-बाल बच गया. बाद में घटना की सूचना लातेहार पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी. युवक ने बताया कि वह अपने घर से लातेहार की ओर जाने के लिए निकला था, इसी दौरान सीआरपीएफ कैंप से थोड़ी दूर पहले 3 अपराधियों ने उस पर गोली चलाई. युवक ने बताया कि उसका किसी से कोई खास दुश्मनी नहीं है. ऐसे में पता नहीं चल रहा है कि आखिर उस पर जानलेवा हमला क्यों किया गया?
पुलिस कर रही है जांच:घटना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले में छानबीन की. पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने युवक संदीप यादव से पूछताछ की. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा होगा और दोषी जेल जाएगा.
घटनास्थल से बरामद हुई गोली:इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.