झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Latehar: भाकपा माओवादी का सदस्य गिरफ्तार, 24 साल से सक्रिय था नक्सली रमेश गंझु

लातेहार में नक्सली गिरफ्तार हुआ है. चंदवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी का सदस्य गिरफ्तार हुआ है. नक्सली रमेश गंझु उर्फ सावन जी 24 वर्षों से दस्ते में सक्रिय था.

Crime Naxalite in Latehar CPI Maoist arrested
लातेहार

By

Published : Aug 21, 2023, 7:30 PM IST

लातेहारः जिले के चंदवा पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर भाकपा माओवादी के दस्ता सदस्य नक्सली रमेश गंझु उर्फ सावन जी को चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. ये कार्रवाई लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर की गयी है. गिरफ्तार नक्सली रमेश पिछले 20 वर्षों से भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. इस पर लोहरदगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- Naxalites in Latehar: रिटायर्ड आर्मी के जवानों के आगे टिक ना पाये नक्सली, पर्चा फेंककर भागने को हुए मजबूर

जिला एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाजपा माओवादी का नक्सली रमेश उर्फ सावन जी अपने गांव मडमा में देखा जा गया है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बालूमाथ थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाई. पुलिस की टीम ने चिन्हित स्थान को चारों ओर से घर कर नक्सली रमेश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान नक्सली पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे धर दबोचा.

24 वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा थाः बताया जाता है कि रमेश उर्फ सावन जी उर्फ भोला जी पिछले 24 वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. इस दौरान इसने लोहरदगा जिले में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके खिलाफ लोहरदगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां, हत्या, लूट और अन्य कारणों से संबंधित पांच मामले दर्ज हैं. इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. इसी बीच पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान चला कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

कई बड़े नक्सलियों के साथ कर चुका है कामः थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सावन जी भाकपा माओवादी के कई बड़े नक्सलियों के साथ काम कर चुका है. माओवादी कमांडर नकुल यादव और रीजनल कमांडर रविंद्र गंझु के साथ भी यह काफी दिनों तक नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. बड़े नक्सली कमांडरों के साथ रमेश कई हिंसक वारदातों में भी शामिल था. गिरफ्तार नक्सली रमेश उर्फ सावन को पुलिस ने सोमवार को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है.

एसपी के नेतृत्व में पुलिस लगातार पा रही सफलताः लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में जिला लगातार नक्सलियों के खिलाफ सफलता हासिल कर रही है. एसपी का सफल नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों ने माओवादियों को लातेहार जिले से काफी हद तक उखाड़ फेंका है. टीएसपीसी नक्सली संगठन काफी कमजोर हो गया है. जेजेएमपी के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाए जाने के कारण संगठन कमजोर हुआ है.

इसके अलावा कई छोटे नक्सली संगठनों को तो पुलिस ने पूरी तरह सफाया कर दिया है. हालांकि कभी कभार नक्सली संगठन अथवा आपराधिक संगठन कुछ एक घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति को बनाए रखने का प्रयास भी करते रहते हैं. लेकिन पूर्व में जिस प्रकार नक्सलियों का भय हुआ करता था, अब काफी हद तक भय का माहौल खत्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details