लातेहारः भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर रैंक का नक्सली जितेंद्र नगेसिया ने शुक्रवार को लातेहार डीसी हिमांशु मोहन और एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. डीसी और एसपी ने जितेंद्र नगेसिया को गुलदस्ता भेंट कर और माला पहनकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-कुख्यात माओवादी रविंद्र गंझू के घर को एनआईए ने किया जब्त, 20 लाख का इनामी चल रहा फरार
वर्ष 2018 में जुड़ा था भाकपा माओवादी संगठन सेःदरअसल, वर्ष 2018 में जितेंद्र नगेसिया भाकपा माओवादी संगठन के साथ जुड़ा था. जितेंद्र माओवादियों के बड़े नक्सली अरविंद जी के साथ भी काम कर चुका है. जितेंद्र मुख्य रूप से बूढ़ापहाड़ और आसपास के एरिया में सक्रिय था और यहां विभिन्न नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन हाल के वर्षों में पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण बूढ़ापहाड़ के एरिया में नक्सलियों का रहना मुश्किल हो गया था. इसी बीच नक्सलियों के बड़े कमांडरों के आत्मसमर्पण किए जाने के बाद जितेंद्र ने भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाते हुए सरेंडर करने की योजना बनाई. इसके लिए उसने पुलिस के बड़े अधिकारियों से संपर्क साधा और पूरी जानकारी लेने के बाद शुक्रवार को लातेहार डीसी हिमांशु मोहन और एसपी अंजनी अंजन के समक्ष सरेंडर कर दिया.
आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्य धारा में जुड़े नक्सली: इधर, इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जितेंद्र नगेसिया पिछले कई दिनों से माओवादी नक्सली संगठन से जुड़कर बूढ़ापहाड़ के एरिया में सक्रिय था, लेकिन पुलिस के द्वारा बूढ़ापहाड़ के एरिया में चलाए गए ऑपरेशन ऑक्टोपस के बाद नक्सलियों का उस इलाके में रहना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा पुलिस के द्वारा जन सरोकार से जुड़े हुए कार्य भी लगातार किए जा रहे हैं. इसके अलावा झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर जितेंद्र नगेसिया ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सली भी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं और सरेंडर कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ जाएं.