लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पंचायत में गुरुवार रात कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर संक्रमित के गांव को सील कर दिया गया. गांव के मुख्य प्रवेश स्थान से लेकर सभी मार्गों को, जो उस गांव को जोड़ती है, उसे प्रखंड प्रशासन की मौजूदगी में पूरी तरीके से सील कराने का काम किया गया है, ताकि गांव में कोई बाहरी व्यक्ति न आ सके और न ही गांव से कोई व्यक्ति बाहर जा सके.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा: अवैध शराब मामले में गिरफ्तार अभियुक्त निकला कोरोना पॉजिटिव, 12 पुलिसकर्मी होंगे क्वॉरेंटाइन
गुरुवार को जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पंचायत के गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया. इस दौरान गांव में रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने गांव में ही सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं.