झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गांव किया गया सील, अधिकारियों ने लिया जायजा

गुरुवार को जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पंचायत के गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया. वहीं शुक्रवार को अनुमंडलीय पदाधिकारी सागर कुमार ने गांव को सील किए जाने की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया.

संक्रमित के गांव को सील किया गया.
संक्रमित के गांव को सील किया गया.

By

Published : Jul 10, 2020, 4:18 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पंचायत में गुरुवार रात कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर संक्रमित के गांव को सील कर दिया गया. गांव के मुख्य प्रवेश स्थान से लेकर सभी मार्गों को, जो उस गांव को जोड़ती है, उसे प्रखंड प्रशासन की मौजूदगी में पूरी तरीके से सील कराने का काम किया गया है, ताकि गांव में कोई बाहरी व्यक्ति न आ सके और न ही गांव से कोई व्यक्ति बाहर जा सके.

इसे भी पढ़ें-कोडरमा: अवैध शराब मामले में गिरफ्तार अभियुक्त निकला कोरोना पॉजिटिव, 12 पुलिसकर्मी होंगे क्वॉरेंटाइन

गुरुवार को जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पंचायत के गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया. इस दौरान गांव में रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने गांव में ही सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं.

वहीं शुक्रवार को जिला उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडलीय पदाधिकारी सागर कुमार ने बरवाडीह पहुंचकर गांव को सील किए जाने की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. साथ ही साथ अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं अधिकारियों के दल अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ-साथ आम लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने के साथ-साथ बिना काम के घर के बाहर न निकलने की अपील भी की.

बता दें कि झारखंड में गुरुवार को 170 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार पार हो चुकी है और 22 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,93,802 हो गई है. अब तक कोरोना वायरस के कारण 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details