लातेहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी रेलवे द्वारा सभी सवारी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. रेल सेक्शन में सवारी ट्रेनों के बंद होने के बावजूद मालगाड़ी का परिचालन जारी है. रेलवे द्वारा मालगाड़ी के परिचालन को लेकर काफी एहतियात बढ़ती जा रही है.
कोरोना इफेक्टः सैनिटाइज करने के बाद ही मालगाड़ियों का हो रहा संचालन, रेल प्रशासन बरत रहा सतर्कता
कोरोना महामारी के कारण रेलों का संचालन बंद है. केवल मालगाड़ियों चलाई जा रही हैें. इसके लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है.
रेल प्रशासन बरत रहा सतर्कता
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में थम गया खेल जगत, खिलाड़ी अपने-अपने तरीकों से घर में फिटनेस का रख रहे ध्यान
जहां धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह में मालगाड़ी के गुड्स गार्ड और चालक दल के बदले जाने के बाद मालगाड़ी के इंजन और गार्ड बोगी को पूरी तरीके से सैनिटाइज किए जाने के बाद ही गंतव्य के लिए रवाना किया जाता है. साथ ही साथ मालगाड़ी के पूरे चालक दल के भी स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से की जा रही है.
Last Updated : Apr 7, 2020, 7:08 PM IST