झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Latehar News: लातेहार में प्रशासनिक अधिकारियों का विवाद पहुंचा थाना, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के बीच की आपसी लड़ाई जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

Controversy between officers of Jharkhand
लातेहार थाना

By

Published : Mar 3, 2023, 8:00 AM IST

लातेहार: झारखंड प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के बीच का विवाद लातेहार जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ जहां गुमला में पदस्थापित झारखंड प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी ने लातेहार जिले में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी मोहनलाल मरांडी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर कार्यपालक दंडाधिकारी की पत्नी ने गुमला में पदस्थापित महिला अधिकारी पर मारपीट करने और सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने लातेहार सदर थाना में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-Cyber Fraud in Ranchi: इधर एटीएम में छूटा कार्ड, उधर गायब हो गए 1.39 लाख रुपए

दरअसल, गुमला जिले में पदस्थापित झारखंड प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी ने लातेहार में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी मोहनलाल मरांडी पर आरोप लगाया है कि वह उनके साथ लगभग 12 वर्षों तक लिव इन रिलेशनशिप में रही. इस दौरान उन्होंने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण भी किया. परंतु अब वह शादी करने से मुकर गए और दूसरी शादी कर लिए. इस संबंध में महिला अधिकारी ने लातेहार थाना में आवेदन देकर कार्यपालक दंडाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

कार्यपालक दंडाधिकारी की पत्नी ने कराई महिला अधिकारी पर मारपीट की प्राथमिकी: इधर कार्यपालक दंडाधिकारी मोहन लाल मरांडी की पत्नी ने गुमला में पदस्थापित महिला अधिकारी पर घर में घुसकर मारपीट करने और सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि महिला अधिकारी जबरन उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और गले में पहने हुए चेन को छीन लिया. उन्होंने दोषी महिला अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

दोनों ओर से मिला है आवेदन:इस संबंध में सदर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच आरंभ कर दी है.

जिले का बना चर्चा का विषय:प्रशासनिक अधिकारियों के बीच उत्पन्न विवाद का मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल दोनों ओर से प्राथमिकी होने के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में लग गई है. अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि अधिकारियों के बीच जारी इस विवाद में कौन सही है और कौन गलत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details