लातेहार: सदर प्रखंड के कुंदरी गांव में बुधवार को आयोजित आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत अन्य मंत्री और विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर कुंडली के मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां लगभग 10000 से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है.
400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन:मुख्यमंत्री के द्वारा लातेहार जिले को कई सौगात दिए जाएंगे. कार्यक्रम में सीएम लगभग 400 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा आम लोगों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे. ग्रामीणों के बीच वन पट्टा वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए हैं. जहां आम लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव और जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आम लोगों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लातेहार के लोगों को कई सौगात देंगे.
कार्यक्रम को लेकर किया गया मॉक ड्रिल:लातेहार डीसी हिमांशु मोहन और एसपी अंजनी अंजन पूरी प्रशासनिक टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम में सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल भी किया. डीसी और एसपी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और स्पष्ट रूप से कहा कि जिनकी ड्यूटी जहां लगाई गई है, वह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे.
ये भी पढ़ें: