लातेहार:लातेहार के कोने गांव में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर कोने गांव पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोने गांव के शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशजों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान लगभग तीन करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
CM Hemant soren Latehar visit: लातेहार में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से करने का ऐलान
सीएम हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर सोमवार को कोने गांव पहुंचे. लातेहार दौरे पर कोने गांव में मुख्यमंत्री ने आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. लातेहार में हेमंत सोरेन ने अंडे की सरकारी खरीद महिला उद्यमियों से ही करने का ऐलान किया. साथ ही महिलाओं को अन्य कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें-CBI की विशेष अदालत में चारा घोटाला से जुड़े मामले की सुनवाई, लालू प्रसाद यादव ने रखा पक्ष
बता दें कि सोमवार को लातेहार के कोने गांव में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी शिरकत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का जो विकास होना चाहिए वह अभी तक हो नहीं पाया है. यहां के ग्रामीण अभी तक अपने अधिकार से वंचित हैं. सरकार ग्रामीणों को उनके अधिकार उनके घर तक जाकर देने की योजना के तहत यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. ऐस ग्रामीण जो सरकारी कार्यालयों तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन तक अब सरकारी कार्यालय खुद पहुंचकर उन्हें विकास योजनाओं का लाभ देंगे.
ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित
लोगों से विकास योजनाओं से जुड़ने की की अपील
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों से अपील की कि राज्य के विकास में योगदान दें. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में अकूत खनिज संपदा है. इसके बावजूद हम इसका उपयोग नहीं करते. जिससे हमारी संपत्ति का उपयोग कर दूसरे राज्य के लोग संपन्न हो रहे हैं और हम वहीं के वहीं रह जा रहे हैं. ऐसे में अब हमें भी अपनी संपत्तियों का सदुपयोग करना होगा .जिससे गांव का विकास होगा .गांव के विकास होने से ही राज्य का संपूर्ण विकास संभव है.