झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मालगाड़ी से टकराकर 100 मीटर तक घिसटती रही सवारी गाड़ी, बाल- बाल बचे यात्री - यात्रियों को हल्की चोट

धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्सन अंतर्गत हेहेगड़ा कुमण्डी रेलवे स्टेशन के बीच एक सवारी गाड़ी मालगाड़ी की चपेट में आ गई. मालगाड़ी ने सवारी गाड़ी को बहुत दूर तक घसीटा भी. बावजूद यात्रियों को हल्की चोट लगी है. इस हादसे के बाद कुछ घंटे तक परिचालन बाधित रहा, लेकिन अब स्थिति समान्य हो गया है.

car-collided-with-goods-train-in-latehar
हादसा

By

Published : Mar 12, 2021, 9:53 PM IST

लातेहार:धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्सन अंतर्गत हेहेगड़ा कुमण्डी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 236/ 28 के डाउन लाइन में मालगाड़ी की चपेट में एक सवारी गाड़ी आ गई, जिससे सवारी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गुमला के टांगीनाथ से आ रही सवारी गाड़ी को मालगाड़ी ने काफी दूर तक घसीटा. इस घटना में सवारी गाड़ी में मौजूद लोगों को हल्की चोट लगी है.

इसे भी पढे़ं: लातेहार में जहरीली गैस से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने की आशंका

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बरवाडीह से आरपीएफ की टीम और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद तत्काल सवारी वाहन के मलबे को हटाया गया और क्षतिग्रस्त ट्रैक को मरम्मत किया गया. ट्रैक मरम्मती के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है. आरपीएफ की टीम ने क्षतिग्रस्त सवारी वाहन को कब्जे ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के कारण लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक अप और डाउन लाइन में परिचालन बाधित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details