झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जंगल से बम बरामद, नक्सलियों ने जमीन के अंदर छिपा रखा था - लातेहार से बम बरामद

लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के जंगल से सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के रखे बम को बरामद किया है. बता दें कि बरामद बम को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है.

Latehar police, bomb recovered from Latehar, naxalite bomb recovered, लातेहार पुलिस, लातेहार से बम बरामद, नक्सलियों का बम बरामद
बरामद बम

By

Published : May 7, 2020, 11:40 AM IST

लातेहार: जिले के गारू प्रखंड के जामझरिया बकुलाबंध जंगल में माओवादियों के छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में बम को सीआरपीएफ के जवानों ने बरामद किया है. बाद में सभी बम को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया.

सभी बम डिफ्यूज किए गए

दरअसल, गारू थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ रूटीन सर्च अभियान में निकले थे. इसी दौरान बकुलाबंध के जंगल में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने जमीन में लगाकर रखे बम बरामद को किया. बरामद बम को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है. सीआरपीएफ 214 ए कंपनी के सहायक समादेष्टा अनिल कुमार मीना ने बताया कि डिफ्यूज बम काफी शक्तिशाली था. डिफ्यूज के दौरान बकुलाबंध जंगल थर्रा गया.

ये भी पढ़ें-PLFI कमांडर बसंत गोप की हत्या, कई कांडों में था शामिल

इतने बम हुए बरामद
नक्सल अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों जंगल से 5 टिफिन बम, एक कुकर बम, दो केन बम और लगभग 10 किलो अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किए. जंगल में लगातार सर्च अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details