झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा-लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है RJD - Pratul Shahdev

लातेहार में आयोजित पीसी के दौरान बीजेपी ने आरजेडी पर तंज कसा. पीसी के दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राजद का टिकट जेल से बट रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद लोकतंत्र का काला अध्याय है.

बीजेपी का आरजेडी पर वार

By

Published : Apr 21, 2019, 9:51 AM IST

लातेहार: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसा. उन्होंने राजद को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया. कहा कि राजद का टिकट जेल से बंट रहा है. वहीं सजायाफ्ता मुजरिम लालू यादव ट्विटर हैंडल कर रहे हैं. यह भी कानून का उल्लंघन है.

बीजेपी का आरजेडी पर वार

जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है, राजनीतिक दल के प्रवक्ताओं के तेवर भी खड़े होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महागठबंधन पर कई आरोप लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि जेल से किसी राजनीतिक दल का संचालन हो रहा है.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है. जहां उनका स्वार्थ पूरा नहीं हो रहा है. वहां गठबंधन खुद-ब-खुद तार-तार हो रहा हैं. चतरा संसदीय क्षेत्र इस महागठबंधन के असली चेहरा उजागर करने के लिए काफी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details