लातेहारः झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ भाजपा जांच भी करवाएगी और जेल भी भेजेगी. शुक्रवार को लातेहार पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं.
यह भी पढ़ेंःसांसद दीपक प्रकाश बोले- झारखंड में भ्रष्टाचार को राज्य सरकार का संरक्षण, सेना की जमीन बिक्री पर उठाया सवाल
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम (Corruption increased in Jharkhand) पर पहुंच गई है, जबकि विकास की गति ठप है. उन्होंने कहा कि राज्य में डीएमएफटी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान निधि सहित लगभग सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचार के मामले में लातेहार जिला काफी ऊपर है. उन्होंने कहा कि लातेहार में विकास के नाम पर सिर्फ घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार और अधिकारियों के खिलाफ भाजपा न्यायिक आयोग बनाकर जांच करवाएगी और दोषियों को जेल भेजेगी.
क्या कहते हैं बीजेपी नेता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लातेहार ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ग्रामीण सड़कों की हालत जर्जर है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव तक पक्की सड़क बनाने के लिए केंद्र सरकार पैसे दे रही है. लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण सड़क निर्माण के लिए टेंडर तक नहीं निकाल पा रहे हैं. यही वजह है कि ग्रामीण सड़क का निर्माण भी रुका हुआ है. केंद्र सरकार सड़क निर्माण को लेकर लगातार राज्य सरकार को पत्राचार के माध्यम से दबाव बना रही है. लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त यह सरकार विकास योजनाओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है. यही स्थिति वर्तमान झारखंड सरकार की है. उन्होंने कहा कि जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने वाली यह सरकार मात्र अपने झोली भरने में लगी हुई है. चुनाव से पूर्व जो वादे किए गए थे, उनमें एक भी वादे पूरे नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला और नहीं किसानों का ऋण माफ किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ 7 नवंबर से 13 नवंबर तक प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.