लातेहार. जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में रविवार शाम 7:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. जयवर्धन सिंह लातेहार भाजपा के जिला महामंत्री भी थे.
काफी नजदीक से मारी गई गोली
जानकारी के अनुसार, वह बरवाडीह स्थित एक प्रज्ञा के पास बैठे थे. इसी दौरान अपराधी पैदल वहां पहुंचे और जयवर्धन सिंह को निशाना में लेकर फायरिंग कर दी. गोली काफी नजदीक से मारी गई. इस कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
लातेहार: बीजेपी नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या - लातेहार में बीजेपी नेता की हत्या
बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह का शव
20:07 July 05
बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक-दूसरे पर जमकर बरसाई लाठी
पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील
वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच में जुटी है.
Last Updated : Jul 15, 2020, 6:57 PM IST