झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण के लिए वन और पुलिस विभाग की पहल, प्रदूषण से बचने के लिए करें साइकिल का उपयोग - World Environment Day in latehar

लातेहार में विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग और पुलिस की टीम के संयुक्त प्रयास से साइकिल रैली निकाली. इस अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया गया.

World Environment Day
लातेहार विश्व पर्यावरण दिवस

By

Published : Jun 5, 2023, 12:39 PM IST

देखें पूरी खबर

लातेहार:पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय में एक बड़ा विषय बन गया है. जिस प्रकार मानव जीवन की दिनचर्या में बदलाव हुआ है. उससे पर्यावरण की सुरक्षा भी प्रभावित हुई है. मिशन लाइफ स्टाइल अभियान के तहत लातेहार जिले में वन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से जागरुकता को लेकर एक नई पहल की गई. सोमवार को साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लातेहार में डीएफओ रौशन कुमार के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई.

ये भी पढ़ें:World Enviornment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर मानव श्रृंखला बना कर लोगों को किया जागरूक, प्राकृति सुंदरता बनाए रखने पर जोर

दरअसल सरकार द्वारा संचालित मिशन लाइफ के तहत मानव जीवन को प्रकृति के अनुकूल बनाने के लिए 7 बिंदुओं पर फोकस कर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु पर्यावरण को संरक्षित करते हुए मानव जीवन को प्रकृति संरक्षण के अनुकूल बनाना है. वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है.

मनुष्य की जीवन शैली में आए बदलाव और अंधाधुंध ईंधन से चलने वाले वाहनों के उपयोग के कारण पर्यावरण काफी प्रदूषित हो रहा है. यह भविष्य के लिए खतरे की घंटी है. इसी खतरे से बचाने के लिए लातेहार में वन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को बताया गया कि अति आवश्यक होने पर ही इंधन से चलने वाले वाहनों का उपयोग करें. मामूली दिनचर्या के कार्य के लिए साइकिल का उपयोग करना पर्यावरण के साथ-साथ मानव शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद है.

7 बिंदुओं पर किया जा रहा जागरूक: इस संबंध में लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत 7 बिंदुओं पर लोगों को जागरूक कर पर्यावरण को संरक्षित करना है. मिशन लाइफ के पहले फेज का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन उन लोगों के द्वारा साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को साइकिल चलाने के प्रति जागरूक किया गया.

डीएफओ ने बताया कि जिस प्रकार वर्तमान समय में इंधन का दुरुपयोग हो रहा है उससे आने वाले भविष्य में समाज के समक्ष एक विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है. आने वाले समस्या से निपटने के लिए हमें अभी से ही तैयार रहने की जरूरत है, ताकि आने वाले पीढ़ी सुरक्षित रह सके. डीएफओ ने कहा कि मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण को स्वस्थ रखना भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ के तहत लोगों को योग के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग योग के माध्यम से अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details