लातेहार: देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक जिले का बेतला नेशनल पार्क 1 जुलाई से 31 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया जाएगा. वहीं, पार्क अब पर्यटकों के लिए1 अक्टूबर से खोला जाएगा.
बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिए 31 सितंबर तक लगी 'नो एंट्री', ये है वजह
लातेहार के बेतला नेशनल पार्क को 1 जुलाई से 31 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए अब पार्क 1 अक्टूबर से खोला जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए विभाग के द्वारा 'नो एंट्री' का नोटिस जारी किया गया है. जिसके बाद इस नोटिस को नेशनल पार्क के मेन गेट के अलावा अन्य स्थानों पर भी लगा दिया गया है.
पार्क में लगी नो एंट्री को लेकर नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि वन प्राणियों के प्रजनन का महीना होने के कारण प्रत्येक वर्ष जुलाई महीने से लेकर सितंबर के अंतिम सप्ताह तक नो एंट्री रहती है. इस दौरान वन प्राणियों के प्रजनन का विशेष ध्यान विभाग के द्वारा दिया जाता है. उधर, पाक के बंद होने से पर्यटकों के साथ-साथ नेशनल पार्क से जुड़े व्यवसायियों में मायूसी देखी जा रही है.