लातेहारः जिले में वट सावित्री की पूजा कर रही महिलाओं पर सोमवार को अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस घटना में कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिनका इलाज स्थानीय लोगों की मदद से लातेहार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि घायल महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
लातेहार में वट सावित्री की पूजा कर रही महिलाओं पर मधुमक्खियों का हमला, कई घायल
लातेहार में मधुमक्खियों के हमले में कई महिलाएं घायल हो गई हैं. महिलाएं वट वृक्ष के नीचे वट सावित्री की पूजा कर रही थीं. उसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया. घायल महिलाओं को लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मधुमक्खियों के हमले में महिलाएं घायलः दरअसल लातेहार थाना चौक स्थित नगर पंचायत कार्यालय के निकट वटवृक्ष के नीचे बड़ी संख्या में महिलाएं वट सावित्री व्रत की पूजा कर रही थीं. इसी दौरान अचानक पेड़ के ऊपर छत्ता बनाए मधुमक्खियों ने पूजा कर रही महिलाओं और वहां उपस्थित अन्य लोगों पर हमला कर दिया. अचानक मधुमक्खियों के हमले से पूजा स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान मधुमक्खियों ने कई महिलाओं को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. देखते ही देखते पूजा स्थल पूरी तरह खाली हो गया.