लातेहार: बीमारी का इलाज करने वाला अस्पताल खुद ही बीमार हो तो फिर मरीजों का इलाज भला क्या हो सकता है. दरअसल जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना लगभग 300 मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. लेकिन अस्पताल परिसर में बना कर्मियों का आवास पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत दयनीय, मरीज डर के साए में करा रहे इलाज - Hospital Complex
लातेहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत काफी दयनीय है. अस्पताल के छत और दीवार की मरम्मत नहीं होने के कारण लोग भय के साए में मजबूरन अपना इलाज कराते हैं.
मरीज डर के साए में करा रहे इलाज
अस्पताल की दीवार और छत धीरे-धीरे टूट कर गिर रहे हैं. जिससे डर के साए में लोग अपना इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र आते है. वहीं, दूसरी ओर विभाग के द्वारा प्रखंड के कई स्थानों पर उप-स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर लंबे चौड़े भवन बना कर खंडहर बनने को छोड़ दिया गया है.
इस मामले में स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय सुबोध ने कई बार विभाग को पत्र लिखकर शिकायत भी की लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है.