लातेहारः जिले के मनिका थाना में मंगलवार को निगरानी की टीम छापेमारी करने पहुंची. उस दौरान उन्होंने देखा कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा है. निगरानी को देखते ही चकमा देकर एएसआई छत से कूदकर फरार हो गया. आरोपी एएसआई साथ में रिश्वत के 8 हजार रुपए भी लेकर भाग निकला.
मनिका के शिव शंभु प्रसाद से एक मामले को सुलझाने को लेकर एएसआई रविंद्र महली लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था. दारोगा ने उसे काफी परेशान भी कर रखा था. लाचार होकर शिव शंभु ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी टीम से की. मामले की जांच के बाद निगरानी की टीम ने फिल्मी स्टाइल में मंगलवार को शिव शंभु को 8 हजार रुपए देकर दारोगा के पास भेजा.