झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः निगरानी टीम को देखते ही छत से कूद कर भागा ASI, रिश्वत के पैसे लेकर फरार - एएसआई के कमरे 51 रुपए नगद बरामद

लातेहार के मनिका थाना में मंगलवार को निगरानी की टीम ने एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए छापेमारी की. जहां निगरानी टीम को चकमा देकर एएसआई छत से कूदकर फरार हो गया.

रिश्वत लेकर एएसआई फरार

By

Published : Aug 20, 2019, 3:03 PM IST

लातेहारः जिले के मनिका थाना में मंगलवार को निगरानी की टीम छापेमारी करने पहुंची. उस दौरान उन्होंने देखा कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा है. निगरानी को देखते ही चकमा देकर एएसआई छत से कूदकर फरार हो गया. आरोपी एएसआई साथ में रिश्वत के 8 हजार रुपए भी लेकर भाग निकला.

देखें पूरी खबर

मनिका के शिव शंभु प्रसाद से एक मामले को सुलझाने को लेकर एएसआई रविंद्र महली लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था. दारोगा ने उसे काफी परेशान भी कर रखा था. लाचार होकर शिव शंभु ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी टीम से की. मामले की जांच के बाद निगरानी की टीम ने फिल्मी स्टाइल में मंगलवार को शिव शंभु को 8 हजार रुपए देकर दारोगा के पास भेजा.

मौके से 8 हजार रुपए लेकर भागने में फरार
शिवशंभु ने थाने के ऊपरी तल्ला पर 8 हजार रुपए एएसआई के हाथ में दे दिया. इसी दौरान अचानक निगरानी की टीम ने उसे धर-दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह चकमा देकर थाना के छत से ही कूद कर भाग गया.

एएसआई के कमरे से 51 रुपए नकद बरामद
हालांकि निगरानी की टीम ने उसे पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आरोपी रिश्वत के पैसे को लेकर भागने में सफल रहा. इधर, निगरानी की टीम ने आरोपी के कमरे की तलाशी ली तो उसके बिस्तर के नीचे 51 हजार 200 रुपए नकद बरामद हुए. जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. हालांकि पूरे मामले में निगरानी के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से स्पष्ट इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details