झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पशु लदे ट्रक ने खड़ी वाहन में मारी टक्कर, पांच मवेशियों की मौत - latehar news

Cattles laden Truck hit parked vehicle in Latehar. लातेहार में पशु लदे ट्रक ने खड़े वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पांच मवेशियों की मौत हो गई. ट्रक चालक और उपचालक भी घटना में घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

road accident in latehar
road accident in latehar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 12:32 PM IST

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पास एनएच 75 पर तेज रफ्तार पशु लदे वाहन ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. इस घटना में पांच पशुओं की मौत हो गई. वहीं चालक और उपचालक घायल हो गए. घटना के बाद सड़क पर जाम की भी स्थिति बन गई.

दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे:दरअसल रांची-लातेहार मुख्य मार्ग पर स्थित उदयपुरा गांव के पास कुछ दिन पहले एक ट्रक में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके कारण ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी. गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशी लदे हुए थे. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पर लदे पांच मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं ट्रक के चालक और उपचालक भी घायल हो गए. स्थानीय निवासी मोहन कुमार ने बताया कि घटना में पांच मवेशियों की मौत हुई है.

सड़क पर बन गयी जाम की स्थिति: घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इस पथ पर वाहनों की आवागमन काफी अधिक रहती है. दुर्घटना स्थल पर सड़क के बीच वाहनों की टक्कर होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सुचारु रूप से चालू कराया. पुलिस की टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

मवेशी लदे वाहनों की रफ्तार होती है काफी तेज:बताया जाता है कि जिन वाहनों में मवेशियों को ले जाया जाता है, उन वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है. मवेशी लदे वाहन के द्वारा यातायात के कई नियमों का पालन नहीं किया जाता है. जानकारों की माने तो एक वाहन में अधिकतम 6 मवेशियों को ही ले जाने का नियम है. परंतु इस नियम का उल्लंघन करते हुए वाहनों में एक साथ भारी संख्या में मवेशियों को ले जाया जाता है. अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के लिए वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं. जिसके कारण इस प्रकार की दुर्घटना अक्सर होती है. घटना के बाद पुलिस ने मवेशियों के कागजात की भी जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:कोडरमा में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर ट्रक और टैंकर में भिड़ंत, केबिन में घंटों तड़पता रहा चालक, लोगों ने बचाई जान

यह भी पढ़ें:गोड्डा में बोलेरो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, आठ घायल

यह भी पढ़ें:रांची में सड़क दुर्घटनाः ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत, एक जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details