लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पास एनएच 75 पर तेज रफ्तार पशु लदे वाहन ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. इस घटना में पांच पशुओं की मौत हो गई. वहीं चालक और उपचालक घायल हो गए. घटना के बाद सड़क पर जाम की भी स्थिति बन गई.
दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे:दरअसल रांची-लातेहार मुख्य मार्ग पर स्थित उदयपुरा गांव के पास कुछ दिन पहले एक ट्रक में कुछ खराबी आ गई थी. जिसके कारण ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी. गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशी लदे हुए थे. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पर लदे पांच मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं ट्रक के चालक और उपचालक भी घायल हो गए. स्थानीय निवासी मोहन कुमार ने बताया कि घटना में पांच मवेशियों की मौत हुई है.
सड़क पर बन गयी जाम की स्थिति: घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इस पथ पर वाहनों की आवागमन काफी अधिक रहती है. दुर्घटना स्थल पर सड़क के बीच वाहनों की टक्कर होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सुचारु रूप से चालू कराया. पुलिस की टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.