झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में फोन करने पर भी नहीं मिली एंबुलेंस, बेहोश गर्भवती महिला को मोटरसाइकिल से पहुंचाया अस्पताल

लातेहार में गर्भवती महिला को अस्पताल की ओर से एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई. इसके बाद परिजन महिला को बेहोश की हालत में ही अस्पताल लेकर गए.

By

Published : Jun 28, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:15 PM IST

लातेहार में गर्भवती महिला को नहीं दी गई एंबुलेंस

लातेहार: पीएम नरेंद्र मोदी देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार प्रयासरत हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग उनके इस मंसूबे पर पलीता लगा रहा है. विभाग की लापरवाही की एक नजीर लातेहार के चंदवा प्रखंड में देखी गई. यहां एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक गर्भवती महिला को उसके परिजन बेहोशी की हालत में मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल ले गए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, चतुआग गांव निवासी गर्भवती महिला शांति देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. महिला के पति कमल गंझू ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस की मांग की. अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस नहीं होने की बात कहकर फोन काट दिया. जिसके बाद बेहोश महिला को मोटरसाइकिल पर ही अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत देखकर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

मामले पर सफाई देते हुए सिविल सर्जन एसपी शर्मा ने कहा कि चंदवा में एंबुलेंस की कोई कमी नहीं है. आखिर किन परिस्थितियों में महिला को एंबुलेंस नहीं मुहैया कराई गई. इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 28, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details