लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत छेचा पंचायत के चपरी मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं ने अपने ही विद्यालय के पारा शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. वहीं इसके पहले बुधवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने और पठन-पाठन प्रभावित करने के मामले को लेकर भी शिकायत की थी.
स्कूली छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ करने का आरोप, जमकर किया हंगामा - सरकारी विद्यालय
लातेहार के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत छेचा पंचायत के चपरी मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं ने अपने ही विद्यालय के पारा शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने मुखिया के साथ मिलकर विद्यालय में जमकर हंगामा किया और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की.
जानकारी देते मुखिया और आरोपी शिक्षक
गुरुवार को स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने मुखिया के साथ मिलकर विद्यालय में जमकर हंगामा किया और शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की. स्कूली बच्चों ने इस दौरान प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में शिक्षक पर अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी विद्यालय पहुंचकर छात्रों को जांच की कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.