झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 9 बच्चे पाए गए संक्रमित - लातेहार न्यूज

लातेहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिले के आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी इसके शिकार हो रहे हैं. जिसने शिक्षा विभाग की भी नींद उड़ा दी है.

awahar Navodaya Vidyalaya of Latehar
awahar Navodaya Vidyalaya of Latehar

By

Published : Jul 25, 2022, 10:42 PM IST

लातेहारः जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर बढ़ने लगा है. सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 9 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विद्यालय में एक साथ इतनी संख्या में छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.


दरअसल पिछले 2 दिनों से चंदवा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी को लेकर जिले के विभिन्न आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की कोविड-19 टेस्ट की है. इसी कड़ी में सोमवार को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों की कोरोना जांच की गई. पहले दिन विद्यालय के लगभग 125 छात्रों की कोरोना जांच की गई. जिनमें से 9 छात्र छात्राएं संक्रमित पाए गए. विद्यालय में कुल 300 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. शेष छात्र छात्राओं की जांच मंगलवार को की जाएगी.

अन्य छात्रों की होगी जांचःबताया गया कि जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जांच पहले चरण में की जा रही है. उसके बाद विभिन्न विद्यालयों में भी कैंप लगाकर बच्चों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि चंदवा की एक छात्रा की मौत कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण रविवार को हो गई थी. इस कारण चंदवा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. सरकारी आवासीय विद्यालयों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने जिले के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details