झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संत रविदास की 643वीं जयंती, लातेहार में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

संत रविदास की 643वीं जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर लातेहार जिला मुख्यालय में एक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. शोभायात्रा में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति गीतों पर जमकर झूमे.

643rd birth anniversary of Sant Ravidas today
संत रविदास की 643वीं जयंती

By

Published : Feb 9, 2020, 5:07 PM IST

लातेहार: जिले में संत रविदास की 643वीं जयंती के अवसर पर उत्सव मनाया जा रहा है. संत रविदास जयंती के अवसर पर जिले के कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. लातेहार जिला मुख्यालय में रविदास जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- सरयू राय ने सुनी अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों की समस्या, कहा- विधानसभा में उठाएंगे मामला

संत रविदास की जयंती के अवसर पर प्रत्येक साल 9 फरवरी को शहर के अंबेडकर नगर, बाईपास चौक, केडू आदि स्थानों पर संत रविदास की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. इसी क्रम में अंबेडकर नगर पूजा समिति की ओर से रविवार को शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल पहुंची. जहां पूजा के साथ-साथ सदर प्रखंड के केरू गांव में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. शोभायात्रा में भारी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी उपस्थित हुई, सभी भक्ति गीतों पर जमकर झूमे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details