लातेहार: जिले में अब तक 28 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को स्वस्थ हुए सभी छह मरीजों को जिला प्रशासन के द्वारा उपहार और राशन दिया गया. लातेहार के सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को 14 दिनों तक घर में ही होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि लातेहार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लगातार स्वस्थ होने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में भी काफी उत्साह है. लातेहार जिले में कोरोना वायरस के कुल 44 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. इनमें से 28 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. शेष 16 एक्टिव केस हैं. इनका भी इलाज किया जा रहा है. जल्द ही इनके भी स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है. लातेहार में अब तक पाए गए सभी कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं.