लातेहार: जिले में इन दिनों चोर और अपराधियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है. इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने बालूमाथ थाना से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित नंदनी मोबाइल सेंटर में ताला तोड़कर लाखों की सामान की चोरी कर ली.
20 लाख के मोबाइल की चोरी
बता दें कि दुकानदार जयशंकर प्रसाद बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह उन्हें पता चला कि रात में चोरों ने दुकान के शटर का लॉक तोड़कर दुकान में रखे सारे मोबाइल सेट चुरा ली. उन्होंने लगभग 20 लाख के मोबाइल चोरी होने की बात बताई है.