लातेहार:जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर जिला आपराधिक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपए नगद और कई मोबाइल बरामद किए हैं.
छापेमारी अभियान
पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन साहू और सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधी लातेहार में एक कांट्रेक्टर से रंगदारी के पैसे वसूलने आए हैं. इस सूचना पर लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने डीएसपी रति भान सिंह और इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने लातेहार स्टेशन रोड के पास छापेमारी कर चंदन साव नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य राहुल सोनकर को भी गिरफ्त में ले लिया है.