कोडरमा: जिले में थर्मल पावर प्लांट के रेलवे साइडिंग के सेटिंग मेन भगवान गोप की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मजदूरों ने आश्रितों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
थर्मल पावर प्लांट में ड्यूटी के दौरान मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा - मृतक के आश्रितों को मुआवजा
कोडरमा के थर्मल पावर प्लांट के रेलवे साइडिंग के सेटिंग मेन भगवान गोप की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मजदूरों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने पूर्व विधायक के साथ मिलकर शव को प्लांट के सामने रखकर आश्रितों को नौकरी और मुआवजे की मांग की.
मजदूर की मौत
बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव की अगुवाई में मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर प्लांट के गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक ने धरना भी दिया. मृतक के बेटे ने कहा कि ड्यूटी के दौरान उनके पिता की मौत हुई है, घटना के बाद से उनके पिता के शव को भी छुपाने का प्रयास किया जा रहा था.