कोडरमा में वन विभाग की टीम पर लकड़ी तस्करों ने किया हमला कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित वनक्षेत्र में लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें कोडरमा वन प्रमंडल के दो वनरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना शनिवार देर रात की है.
इसे भी पढ़ें:Bear Attack In Ranchi: रांची में भालू के हमले से सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि जियोरायडीह के पास वनक्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. जिसे पकड़ने के लिए वन प्रमंंडल के वनकर्मी छापेमारी करने पहुंचे. इन्हें देख कर पहले तो तस्कर लकड़ी से लदा ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भाग गए, लेकिन अचानक बड़ी संख्या में तस्करों का गुट मौके पर आ धमका और वनकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान तस्करों ने कुल्हाड़ी से भी वनकर्मियों पर जानलेवा हमला किया. मारपीट के बाद तस्कर लकड़ी से लदे ट्रैक्टर के ट्रॉली को छोड़ कर ट्रैक्टर लेकर जंगल की ओर भाग गए. जिसके बाद वनकर्मी किसी तरह जान बचाते हुए वापस लौटे और घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. गंभीर रूप से घायल वनकर्मी ललन और राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया है.
इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि एक टीम का गठन कर घटना स्थल पर छापेमारी की जाएगी और रणनीति बनाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लकड़ियों की तस्करी की सूचना पर वनरक्षी जंगल पहुंचे थे, जहां उनपर जानलेवा हमला किया गया है. उन्होंने इस मामले पर एसपी से बात की है. हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.