कोडरमा: आरपीएफ ने कोडरमा-धनबाद रेलखंड के हीरोडीह स्टेशन के नजदीक रेलवे वैगन से कोयला चोरी करती 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग रोड आरपीएफ निरीक्षक व कोडरमा आरपीएफ के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें-कोयला आयात मई में 20 प्रतिशत बढ़कर 1.99 करोड़ टन पहुंचा
कोयला चोरी करने के आरोप में महिलाओं को पकड़ा
छापेमारी के दौरान पाया गया कि हीरोडीह स्टेशन पर एक कोयला लदी मालगाड़ी से 6 महिलाएं कोयला उतार रहीं हैं और उसे प्लास्टिक की बोरी में भर रहीं हैं. कोयला चोरी कर रहीं महिलाएं छापेमारी दल को पास आता देख कोयला से भरी प्लास्टिक की बोरी को छुपाकर भागने लगीं, लेकिन महिला बल की सदस्यों ने घेरकर पकड़ लिया. उनलोगों ने कोयला उतारने के बाबत पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिए. जिसके बाद सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई है.
सभी महिलाओं पर मामला दर्ज
इधर, उपनिरीक्षक नारायण राय की ओर से दी गई प्राथमिकी के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत कोयला चोरी कर रही सभी 6 महिलाओं पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी महिलाओं को धनबाद रेल न्यायालय भेज दिया गया है. कोडरमा गझंडी गुरपा ,केंद्रापडीह हीरोडीह में कोयला लदे मालगाड़ी से कोयला चोरी की जाती है, जिसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को मिली थी. जिसके बाद छापेमारी की गई.