कोडरमा:झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. स्वास्थ्य झारखंड, सुखी झारखंड का स्लोगन आपको हर जगह दिख जाएगा. लेकिन इसकी सच्चाई यही है कि आज भी कई जगहों खास कर ग्रामीण इलाकों में अस्पताल या फिर पीएचसी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. जो तस्वीरें कोडरमा में दिखीं हैं वे स्वास्थ्य विभाग पर कालिख की तरह है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ही जयनगर प्रखंड में एक महिला को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म देना पड़ा.
कोडरमा में स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले आसमान के नीचे महिला ने दिया बच्चे को जन्म, एएनएम की लापरवाही से लोगों में नाराजगी
कोडरमा में झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है. यहां पर एक महिला ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया है.
जानकारी के अनुसार, जयनगर प्रखंड स्थित कुशाहन स्वास्थ्य केंद्र में सुगासाख से एक महिला आरती देवी प्रसव के लिए पहुंची थी, लेकिन जब वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां ताला लगा था. स्वास्थ्य केंद्र के बाहर महिला दर्द से तड़पती रही, लेकिन उसे देखने के लिए वहां पर ना तो कोई डॉक्टर था और ना ही किसी स्वास्थ्य कर्मी का पता था. हालांकि महिला को ऐसे तड़पते देख आसपास की महिलाएं वहां आईं. महिलाओं ने देखा कि प्रसूता किसी भी वक्त बच्चे को जन्म दे सकती है. इसके बाद उन्होंने तुरंत वहीं पर प्रसव करवाने का इंतजाम किया. थोड़ी देर के बाद महिला ने खुले आसमान के नीचे एक बच्चे को जन्म दिया.
स्वास्थ्य केंद्र की इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी और गुस्सा है. उनका आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम अक्सर केंद्र पर नहीं पहुंची है और वहां ताला लगा रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां भी ठीक से नहीं मिलती हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बहरहाल, प्रसव के बाद महिला अपने घर लौट चुकी है. लोगों ने बताया कि फिलहाल महिला और उसका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं.