कोडरमा: रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा ने मिशन जीवन रक्षा के तहत कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से गिरी महिला को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया हैं. जानकारी के अनुसार पूर्वा एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रुकने वाली थी एक महिला हड़बड़ी में ट्रेन के रुकने से पहले उतरने का प्रयास करने लगी और इसी दौरान उसका पैर पिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गई.
पूर्वा एक्सप्रेस से उतरने के दौरान ट्रेन से गिरी महिला, बाल-बाल बची जान - मिशन जीवन रक्षा
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एक महिला हादसे का शिकार हो गई. दरअसल महिला पूर्वा एक्सप्रेस से सफर कर रही थी और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची वह ट्रेन के बिना पूरी तरह से रुके ही उतरने लगी. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार, फरीदा कातून नाम की महिला नई दिल्ली से अपने परिजनों के साथ कोडरमा के लिए सफर कर रही थी. जैसे ही कोडरमा रेलवे स्टेशन आया फरीदा खातून ट्रेन के बिना पूरी तरह से रुके ही वह उतरने लगी. इस दौरान उसका पैर फिसला और वह गिर गई. राहत की बात ये रही कि महिला प्लेटफार्म से नीचे पटरी पर नहीं गिरी वरना जान भी जा सकती है. हालांकि इस हादसे में भी उसे गंभीर चोटें आईं.
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद तुरंत मौके पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और महिला को रेलवे अस्पताल कोडरमा पहुंचाया जहां महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल महिला की गंभीर स्तिथि को देखते हुए रेलवे अस्पताल ने महिला को सदर रेफर किया. इसके बाद आरपीएफ ने एम्बुलेंस को बुलाकर घायल महिला को बेहतर इलाज के सदर भेजा.