झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर छोटे बच्चों को छोड़कर ट्रेन के आगे कूदी महिला, गृहकलह में दी जान - suicide in jharkhand

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने खुदकुशी कर लिया. महिला के साथ दो बच्चे भी थे, जिनको कोडरमा जीआरपी के पास बैठाया गया है..

railway station in koderma
मां की मौत के बाद बिलखते बच्चे

By

Published : Mar 25, 2022, 1:58 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 5:24 PM IST

कोडरमा: जिले में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने अपनी जान दे दी. महिला अपने दो बच्चों के साथ गया से कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची थी और उसे रांची जाना था. इसी बीच अपने बच्चे को स्टेशन पर छोड़ महिला ट्रेन के आगे कूद गई. मृतक महिला का नाम अनिता देवी बताया जा रहा है. घटना के बाद कोडरमा रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-शादी को घरवाले न हुए राजी, प्रेमी-प्रेमिका ने बनाया ये खतरनाक प्लान

जानकारी के मुताबिक महिला अनीता अपने दो बच्चों को लेकर रांची जा रही थी. इसी क्रम में वह कोडरमा स्टेशन उतर गई और अपने दोनों बच्चों को अकेला छोड़ कर कोडरमा स्टेशन पर आगरा कैंट एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई. महिला का नाम अनीता देवी बताया जा रहा है. वह कोडरमा के परैया की रहने वाली बताई जा रही है. मौत के बाद उसके रोते बिलखते दोनों बच्चों को जीआरपी थाने में सुरक्षित बैठाया गया है.

देखें पूरी खबर

बच्चों ने बताया कि उसके पिता, उसकी मां के साथ अक्सर मारपीट करते थे और इससे पहले भी उसकी मां ने इन झगड़ों से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की थी. बच्चों ने बताया कि उसकी मां उसे मौसी के यहां रांची लेकर जा रही थी. इसी क्रम में सभी लोग कोडरमा रूके थे. घटना के बाद से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में जीआरपी के एएसआई ने बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर बैठी थी और अचानक ट्रेन आने पर उसके आगे कूद गई. उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Mar 25, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details