झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में रास्ता विवाद को लेकर भिड़े बिहार-झारखंड के ग्रामीण, मारपीट में कई घायल - रास्ता विवाद को लेकर भिड़े बिहार और झारखंड के ग्रामीण

कोडरमा से सटे बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित सतगावां थाना क्षेत्र और बिहार के नवादा जिले के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई.

villagers of bihar-jharkhand clash over road dispute in koderma
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 15, 2020, 1:44 PM IST

कोडरमा: बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया और बिहार के नवादा जिले के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई.

देखें पूरी खबर

सतगावां थाना क्षेत्र के कटैया और बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरटांड के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर सोमवार को मारपीट हो गई. दरअसल, बिहार के बरटांड और झारखंड के कटैया गांव को जोड़ने के लिए नहर पर स्थित कच्ची सड़क की मरम्मत की गई थी. जब इस सड़क पर सतगावां के कटैया गांव के ग्रामीणों ने बारिश को देखते हुए मोरम पथ का निर्माण शुरू किया, तो गोविंदपुर थाना के बरटांड गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा.

सड़क काटने के बाद बढ़ा विवाद

मारपीट के बाद लोगों का आरोप है कि गोविंदपुर की मुखिया अफरोजा खातून ने अस्थायी सड़क को काट दिया था, जिससे कतैया गांव के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. इस घटना के बाद विवाद बढ़ा और दोनों गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई. सूचना मिलने के बाद नवादा जिले के गोविंदपुर और कोडरमा जिले के सतगावा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पीएम रोजगार सृजन योजना के बदले मापदंड, जिले के 79 आवेदकों ऋण देने का लक्ष्य

ग्रामीणों की माने तो विवाद अभी थमा नहीं है और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दोनों गांव के लिए इस सड़क का निर्माण जरूरी है. बता दें कि कोडरमा का सतगावां प्रखंड बिहार के नवादा जिले से सटा हुआ है और इस गांव की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां के लोग कोडरमा आने के बजाए, बाजार और जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए नवादा जिले का ही रुख करते हैं. दोनों गांव के बीच सड़क निर्माण को लेकर मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details