कोडरमा:बिहार में शराबबंदी के बावजूद जिले के रास्ते बिहार शराब तस्करी का खेल जारी है. गुप्त सूचना के आधार पर सतगावां पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है.
दरअसल कोडरमा पुलिस इन दिनों अवैध शराब के खिलाप छापेमारी अभियान चला रही हैं और कोडरमा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई देशी शराब के भट्टियों को नष्ट कर चुकी है. वहीं कोडरमा पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पिहरा गावा जिला गिरिडीह से बिहार के नवादा में शराब की तस्करी हो रही है.
कार से बियर की गई बरामद
सतगावां पुलिस ने मीरगंज ढाब जाने वाली सड़क के घोरसीमार पुल के पास चेकिंग पोस्ट लगाया. चेकिंग के दौरान एक कार आती दिखाई दी, जंहा पुलिस को देखकर कार चालक और अन्य व्यक्ति कार छोड़कर भागने. सतगावां पुलिस ने दौड़ाकर दो तस्करों को पकड़ लिया. वहीं जब कार में देखा गया, तो 144 बियर और 70 अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें-इलाज में लापरवाही से युवक की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे माले नेता, सरकार से की जांच की मांग
पकड़े गए दो तस्करों से पूछताछ जारी
पकड़े गए व्यक्ति में एक का नाम सौरव कुमार है, जो मरचोई सतगावां का रहने वाला है. वहीं दूसरे व्यक्ति का नाम प्रिंस सिंह है, जो राजगीर थाना जिला नालंदा (बिहार ) का रहने वाला है. फिलहाल कोडरमा पुलिस पकड़े गए आरोपियों से यह जानने में जुटी हैं कि इस शराब के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.