कोडरमा: जिले में एक बार फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है. कोडरमा में अब कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या 4 हो चुकी है. बुधवार को दो कोरोना मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जयनगर क्वॉरंटाइन सेंटर से होली फैमिली कोविड 19 अस्पताल में शिप्ट करा दिया गया है.
कोडरमा में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौट थे - कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोडरमा के डोमचांच में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई है. दोनों मरीज 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से लौटे थे जिनको क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. जयनगर के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए दोनों लोगों के स्वाब सैंपल को 9 मई को लेकर जांच के लिए रांची भेजा गया था, जहां दोनों लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सूरत से आए थे धनबाद
बुधवार को मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के बताए जा रहें हैं. जानकारी के अनुसार दोनों मरीज 6 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सूरत से धनबाद लौटे थे, जिसके बाद दोनों को बस के माध्यम से कोडरमा के जगरनाथ जैन कॉलेज में बनाये गए सुविधा केंद्र में लाया गया था. जहां पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच के क्रम में दोनों का टेम्प्रेचर हाई था. इसके बाद दोनों लोगों को जयनगर के क्वॉरंटाइन सेंटर में भेजा गया था. जयनगर के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए दोनों लोगों के स्वाब सैंपल को 9 मई को लेकर जांच के लिए रांची भेजा गया था, जहां दोनों लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल दोनों मरीजों को कोविड 19 हॉस्पिटल होली फैमिली में शिप्ट करा दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कोडरमा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.