कोडरमा राजगीर रेलवे लाइन पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट कोडरमा: निर्माणाधीन कोडरमा राजगीर रेलवे लाइन से बिहार और झारखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों को इस बात का इंतजार है कि जब कोडरमा राजगीर रेलवे लाइन बन कर तैयार हो जाएगा और जब इस रूट पर ट्रेनें चलने लगेंगी तो दोनों राज्यों के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 201 किलोमीटर नई रेल परियोजना को मंजूरी, जानिए मोदी सरकार ने कहां-कहां नई रेल लाइन बनाने का किया फैसला
कोडरमा राजगीर रेलवे लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 16 किलोमीटर रेल लाइन का काम बचा हुआ है. इस रूट पर पहाड़ों को काट कर दो टनल बनाए जा रहे हैं. जब यह रेल लाइन बनकर पूरी तरह से तैयार जो जाएगा तो इसका सफर काफी रमणीक होगा. क्योंकि यह रेलवे लाइन घने जंगलों से होकर पहाड़ों के अंदर से होकर गुजरेगा.
रमणीक होगा ट्रेन का सफरः झारखंड के लोग सड़क मार्ग से होकर राजगीर पहुंचते हैं और वहां ग्लास ब्रिज, जंगल सफारी व अन्य दर्शनीय स्थान का मजा लेते हैं. जब यह रेल लाइन बनकर तैयार होगा तो बड़ी संख्या में झारखंड के लोग राजगीर के पर्यटन स्थल को देखने ट्रेन से राजगीर पहुचेंगे. ट्रेन से राजगीर का सफर काफी मनोरंजक और मनोरम होगा क्योंकि यह रेल लाइन प्राकृतिक की मनोरम वादियों से होकर गुजरेगी. बिहार के राजगीर के लोग भी इस रेल लाइन का पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि राजगीर और उसके आसपास के लोग ट्रेन की यात्रा कर कोडरमा पहुचेंगे. यहां वो कोडरमा के तिलैया डैम और झारखंड के पर्यटक स्थल का मजा ले सकेंगे.
कोडरमा राजगीर रेलवे लाइन का काम तेज गति से चल रहा है. हालांकि रेलवे ट्रैक को पहाड़ों से होने वाली लैंड स्लाइडिंग से नुकसान न हो इसका भी भरपूर ख्याल रखा गया है. रेलवे ट्रैक के किनारे पहाड़ों के दोनों और पहाड़ों को कटीलें तारों से बंधा गया है ताकि पहाड़ों से गिरने वाले पत्थर रेलवे ट्रैक पर न आ सके. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा राजगीर रेलवे लाइन का काम 2024 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नई रेल रूट पर चार टनल का कार्य किया जाना है, जिसके कारण निर्माण कार्य में प्रगति थोड़ी धीमी है. इसके अलावे निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री की चोरी की घटनाओं को उन्होंने धीमी प्रगति की वजह बताया. कोडरमा राजगीर नई रेल लाइन पर 16 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य अभी बाकी है.