झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिहाड़ी मजदूरों का दर्द: बिहार से हर दिन पहुंचते हैं झारखंड, फिर भी नहीं मिलती दो जून की रोटी - Koderma Station

बिहार और दूसरे क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आने वाले ये दिहाड़ी मजदूर हर दिन कोडरमा पहुंचते है. मजदूर कोडरमा स्टेशन पहुंच तो जाते है लेकिन किसी को काम मिलता है तो किसी को भूखे पेट ही रात गुजारनी पड़ती है.

Daily wage worker
दिहाड़ी मजदूर

By

Published : Feb 16, 2020, 12:58 PM IST

कोडरमा: गया आसनसोल ईएमयू सवारी गाड़ी के कोडरमा स्टेशन पहुंचते ही आपा-धापी की स्थिति शुरू हो जाती है. कोडरमा स्टेशन से सटे बिहार के तमाम इलाकों से तकरीबन पांच हजार की संख्या में मजदूर हर रोज रोजगार की तलाश में कोडरमा पहुंचते हैं, लेकिन किसी को रोजगार मिलता है तो कोई निराश लौट जाता है.

देखें पूरी खबर

मजदूरों की परेशानी और बढ़ी

दरअसल ईएमयू सवारी गाड़ी की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है, जिससे इन मजदूरों की परेशानी और बढ़ गई है. अब यह ट्रेन जहां एक घंटे पहले खुलती है तो इसकी वापसी का समय भी पहले से एक घंटा विलम्ब हो गया है. ऐसे में सुबह तीन बजे से ही मजदूर रोजगार के लिए जद्दोजहद करते है जबकि वापस घर लौटते के लिए रात हो जाती है.

मजदूरों को मिलता है महज 400 रुपए

मजदूरों का कहना है कि 12 से 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन मजदूरों को महज चार सौ रुपए ही आमदनी हो पाती है. आने-जाने और खाने के बाद जो कुछ बचता है उससे ही परिवार का गुजारा हो पाता है.

बाल मजदूर भी हैं शामिल

बता दें कि इन मजदूरों में कई बाल मजदूर भी होते हैं जो पढ़ाई की उम्र में पढ़ाई छोड़ मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे बाल मजदूरों का कहना है कि गांव में रोजगार का कोई साधन नहीं है इसीलिए कम उम्र में घर परिवार से दूर यहां आकर मजदूरी करनी पड़ती है.

ये भी देखें-मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रदीप यादव के कांग्रेस में आने किया समर्थन, कहा- निशिकांत दुबे के मंसूबे पर फिरेगा पानी

सरकार का नहीं है ध्यान

हालांकि बिहार और दूसरे क्षेत्रों से आने वाले ये दिहाड़ी मजदूर किसी पार्टी के वोट बैंक नहीं हैं. शायद यही वजह है कि आज ये हाशिये पर हैं इनकी ओर न तो सरकार ध्यान देती है और ना ही विपक्ष. ऐसे में इनकी परेशानी से किसी को कोई लेना-देना नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details