कोडरमा: गया आसनसोल ईएमयू सवारी गाड़ी के कोडरमा स्टेशन पहुंचते ही आपा-धापी की स्थिति शुरू हो जाती है. कोडरमा स्टेशन से सटे बिहार के तमाम इलाकों से तकरीबन पांच हजार की संख्या में मजदूर हर रोज रोजगार की तलाश में कोडरमा पहुंचते हैं, लेकिन किसी को रोजगार मिलता है तो कोई निराश लौट जाता है.
मजदूरों की परेशानी और बढ़ी
दरअसल ईएमयू सवारी गाड़ी की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है, जिससे इन मजदूरों की परेशानी और बढ़ गई है. अब यह ट्रेन जहां एक घंटे पहले खुलती है तो इसकी वापसी का समय भी पहले से एक घंटा विलम्ब हो गया है. ऐसे में सुबह तीन बजे से ही मजदूर रोजगार के लिए जद्दोजहद करते है जबकि वापस घर लौटते के लिए रात हो जाती है.
मजदूरों को मिलता है महज 400 रुपए
मजदूरों का कहना है कि 12 से 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन मजदूरों को महज चार सौ रुपए ही आमदनी हो पाती है. आने-जाने और खाने के बाद जो कुछ बचता है उससे ही परिवार का गुजारा हो पाता है.